Header Ads Widget

Responsive Advertisement

करंट लगने से मौत क्यों होती है, जानें इसके पीछे का Scientific Reason ?

दोस्तों, अक्सर आपने देखा होगा जब कभी भी इंसान को बहुत तेज बिजली का झटका लगता है तो उसकी मौत हो जाती है, इसके पीछे का Scientific Reason क्या है चलिए इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं।

 

                             


दोस्तों, आपको बता दें, कि हम इंसान की body में 70 % पानी होता है। जब इंसान को बिजली का झटका लगता है, तो शरीर का पानी जल जाता है, सूख जाता है यानी खत्म हो जाता है। जिसकी वजह से blood गाढ़ा हो जाता है और गाढ़ा होने की वजह से blood पूरे बॉडी में फ्लो नहीं हो पाता है और शरीर के अंगों तक पहुंच नहीं पाता है, जिसकी वजह से शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं और इसकी वजह से इंसान की मौत हो जाती है।

 


 




 

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ, कि आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से काफी जानकारी मिली होगी। ऐसी इन्फोर्मटिवे पोस्ट पड़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 
धन्यवाद्।

Post a Comment

0 Comments